WhatsApp Chat : वॉट्सऐप पर यूज़र्स को चैट के लिए थीम सेट करने का ऑप्शन मिलने वाला है. ये फीचर कैसा होगा, इसका स्क्रीनशॉट भी सामने आ गया है. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में और देखते हैं कि ये कैसा होगा.
वॉट्सऐप पर आए दिन नए-नए फीचर्स मिलते रहते हैं तो इससे चैटिंग में मजा बढ़ता रहता है. अब कंपनी ने एक और अपडेट जारी किया है, जिससे हर यूज़र को एक नई पावर मिल जाएगी. दरअसल कंपनी जल्द एक ऐसा फीचर ला रही है, जिससे यूज़र चैट के लिए अलग-अलग थीम के डिज़ाइन सेलेक्ट कर सकेंगे. इस फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है, और बताया है कि ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज पर है और अभी तक ये बीटा टेस्टर्स के लिए भी तैयार नहीं हुआ है. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि इसे जल्द आने वाले अपडेट में पेश किया जा सकता है.
ये फीचर यूज़र्स को थीम के जारी किए ऑप्शन से चैट बबल और वॉलपेपर के लिए अपने पसंदीदा कलर को सेलेक्ट करके अपने चैट इंटरफेस को अपने हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकेंगे.
PMKVY 4.0 Online Registration 2024 ऐसे करे आवेदन, अपने जिले में पाए 40 हजार से 50 हजार तक की नौकरी
हालांकि यह नया कस्टमाइजेशन टूल अभी भी डेवलपमेंट स्टेज में है, और ऐसा लगता है कि वॉट्सऐप ऑफिशियल रिलीज़ से पहले इस फीचर को और बेहतर बनाने पर काम करना चाहता है, जिससे यूज़र्स इस इंटरफेस से अपने पसंदीदा थीम को चुन सकते हैं और चैटिंग को मजेदार बना सकें.
ये थीम कैसी होंगी इस बारे में ठीक से समझाने के लिए WB ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि नए फीचर में एंड्रॉयड ऐप के लिए कई डिज़ाइन स्टाइल के साथ नए थीम पर काम कर रहा है, जो आने वाले समय के अपडेट में रिलीज़ किए जा सकते हैं. इस अपडेट में देखा गया है कि वॉट्सऐप 11 डिफॉल्ट चैट थीम डिजाइन कर रहा है, जिससे कलेक्शन को यूज़र्स के लिए ज्यादा बड़ा और कस्टमाइज कर सकें. Photo: WABetaInfo.
जब यूज़र किसी थीम को सेलेक्ट करते हैं, तो वॉलपेपर और चैट बबल कलर दोनों अपने आप सेलेक्ट किए गए स्टाइल के हिसाब सेट हो जाएंगे. बताया गया है कि यूज़र्स के लिए इस फीचर को सेटिंग्स में थीम कस्टमाइज़ का एक अलग से ऑप्शन दिया जाएगा, जहां से वह इस नए फीचर को आने वाले समय में इस्तेमाल कर सकेंगे.
Very good