Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

 

UPI Circle Launch: अभी करो अपडेट, अब बिना अकाउंट चलेगा UPI

UPI Circle Launch: दोस्तों आप सभी को बता दें की आज की डिजिटल दुनियां में हम सभी को अपडेट रहना जरूरी है और यदि आप समय के साथ अपडेट नहीं रहते है तो आप भी इस तकनीकी दुनियाँ में पीछे रह सकते है | आपको बता दें की आज के समय में भारत डिजिटल पेमेंट के मामले में विश्वगुरु बन गया है |

UPI Circle Launch
UPI Circle Launch

यदि आप या आपके परिवार में कोई भी डिजिटल पेमेंट करता है तो आपके लिए खुशी की बात है की 1 सितम्बर 2024 से UPI की तरफ से एक नया प्रोडक्ट(UPI Circle) लांच किया गया है जिसमे आप बिना अकाउंट के ही पेमेंट कर सकते है | यूपीआई सर्किल सबसे अधिक उनके लिए फायदेमन्द होने वाला है जो अभी भी डिजिटली एक्टिव नहीं है या ऑनलाइन पेमेंट के बारें में ज्यादा जानकारी नहीं रखते है | UPI Circle Launch

UPI Circle Launch
UPI Circle Launch

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यूपीआई सर्किल से सम्बन्धित सभी जानकारियाँ बताने वाले है जैसे_ यूपीआई सर्किल क्या है?, यूपीआई सर्किल के लाभ क्या है?, यूपीआई सर्किल का प्रयोग कैसे करें?, यूपीआई सर्किल का कौन प्रयोग कर सकता है?, यूपीआई सर्किल किसके लिए फायदेमंद होने वाला है?, UPI और यूपीआई सर्किल में अंतर क्या है?, आदि | UPI Circle Launch

यूपीआई सर्किल क्या है?

यूपीआई सर्किल UPI द्वारा एक नया फीचर लांच किया गया है जिसमे आप बिना अकाउंट लिंक के UPI Circle से पेमेंट कर सकते है | इस फीचर के माध्यम से कोई भी UPI यूजर अपने अकाउंट से अधिकतम पाँच सदस्यों को जोड़ सकता है व उनके बीच में 15,000/- रूपये तक खर्च करने के अमाउंट की लिमिट को सेट कर सकता है | UPI Circle Launch

इस प्रोसेस में आप UPI यूजर के अकाउंट से बिना उसके इजाजत के पैसे खर्च कर सकते है, इस प्रोसेस को आप दो तरीकों से फॉलो कर सकते है |

UPI Circle Launch
UPI Circle Launch
  1. Partial Delegation

दोस्तों पार्शियल डेलीगेशन के आप्शन से यदि आप अपने UPI से किसी अन्य यूजर को ऐड करते है तब ऐड किया हुआ यूजर बिना आपकी परमीशन से पेमेंट नहीं कर सकता है | यदि वह पेमेंट करना चाहता है तो QR कोड को स्कैन करने के बाद आपको परमीशन को Allow करना होगा उसके बाद वह पेमेंट सक्सेसफुल कर पायेगा |

  1. Full Delegation

यदि आप फुल डेलीगेशन के आप्शन से अपने UPI सर्किल में किसी सदस्य को ऐड करते है तो वह बिना आपकी परमीशन से पैसे खर्च कर सकता है लेकिन लिमिट से आधिक नहीं | इस सेक्शन में सभी सदस्यों के लिए अमाउंट की लिमिट पहले ही सेट कर दी जाती है जिससे सेट लिमिट से अधिक सदस्य बिना परमीशन के खर्च न कर सके |

यूपीआई सर्किल में यूजर कैसे जोड़ें?

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको अपने UPI से UPI Circle में किसी दोस्त या परिवार के सदस्यों को कैसे जोड़ सकते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है | आपको बता दें की यूपीआई सर्किल में किसी भी सदस्य को जोड़ने का प्रोसेस बेहद आसान है भले ही उसका किसी बैंक में पहले से अकाउंट हो या न हो

यदि आप भी यूपीआई सर्किल में नए मेम्बेर्स को ऐड करना चाहते है तो अपने UPI को अपडेट करने के बाद ऐड कर सकते है |

यूपीआई सर्किल के लाभ क्या है?

दोस्तों आपको बता दें की यूपीआई सर्किल से कई ऐसे लोगो को लाभ मिलने वाला है जो अभी तक डिजिटली एक्टिव नहीं है या ऐसे व्यक्ति जिनका अभी तक UPI ID नहीं बनी है | क्योंकि यूपीआई सर्किल से आप अपने नजदीकी दोस्त या परिवार के UPI ID से जुड़कर घर बैठे इसका लाभ ले सकते है |

  • परिवार के ऐसे बुजुर्ग सदस्य जो अभी तक डिजिटली एक्टिव नहीं है |
  • परिवार के ऐसे सदस्य या ऐसे दोस्त जिनका अभी तक अकाउंट नहीं है |
  • कार्यालयों में मिनी खर्चों हेतु लाभदायक |
  • अधिकतम पाँच लाभार्थियों को जोड़ा जा सकता है |
  • प्रत्येक लाभार्थी के लिए लिमिट सेट कर सकते है |
  • अधिकतम लिमिट 15,000/- रुपये तक सेट कर सकते है |
  • बिना पर्सनल अकाउंट के लाभार्थियों पैसे किसी को भी ट्रान्सफर व कोई भी सामान की खरीदारी कर सकते है |
UPI और UPI Circle में क्या अंतर है?

दोस्तों आपको बता दें की UPI और UPI Circle में ज्यादा अंतर नहीं है

  • प्रत्येक UPI यूजर के लिए उसके बैंक का पर्सनल अकाउंट होना अनिवार्य है लेकिन UPI Circle में ऐसा नहीं है इसमें आप किसी ख़ास दोस्त या परिवार के किसी सदस्य के UPI के जरिये लिंक होकर आप सक्सेसफुल पेमेंट कर सकते है |
  • UPI से केवल एक ही यूजर पेमेंट कर सकता है लेकिन UPI Circle में एक से अधिक लोग भी पेमेंट कर सकते है |
  • UPI में आप कोई भी लिमिट सेट नहीं कर सकते है जबकि यूपीआई सर्किल में आप प्रत्येक लाभार्थी के लिए अधिकतम 15,000/- रुपये तक की लिमिट सेट कर सकते हो |
यूपीआई सर्किल का कौन प्रयोग कर सकता है?

दोस्तों आपको बता दें की यूपीआई सर्किल का प्रयोग प्रत्येक UPI यूजर कर सकता है बसर्ते यूजर को अपने मोबाइल फ़ोन में यूपीआई सर्किल को एक्टिव करना होगा | जैसा की आप सभी को पता है की यूपीआई सर्किल से आप परिवार के सदस्यों व ख़ास दोस्तों को भी ऐड कर सकते है तो वह भी यूपीआई सर्किल से पेमेंट कर सकते है |

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  • क्या यूपीआई सर्किल का प्रयोग बिना UPI यूजर की परमीशन से किया जा सकता है?
  • यूपीआई सर्किल में अधिकतम कितने लाभार्थियों को जोड़ा जा सकता है?
  • प्रत्येक लाभार्थी के अधिकतम कितना अमाउंट सेट कर सकते है?
  • UPI Circle से सबसे अधिक किसको लाभ मिलेगा?
  • UPI और UPI Circle में क्या अंतर है?

हेलो दोस्तों नमस्कार मेरा नाम कपिल है। और में डिजिटल इंटरप्रेन्योर हूँ। पिछले एक साल से मैं कंप्यूटर, टेक्निकल, टेक्नोलॉजी, ट्रिक्स & टिप्स, डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये टॉपिक पर और बिजनेस आईडिया, ऑनलाइन लोन, पैसे कैसे कमाए, पोस्ट ऑफिस स्कीम आदि संबंधित लेख लिखकर अपनी सेवाएं दे रहा हूँ।। मेरी भरपूर कोशिश है कि अपनी शिक्षा का सही इस्तेमाल करके लोगों तक सही जानकारी पहुंचाऊं। बेहतर भविष्य के लिए लोगों को बिजनेस और कमाई के मामले में जागरूक बनाऊं।

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
 

Leave a Comment

error: Content is protected !!