Latest Mehndi Design : अगर आप किसी खास मौके के लिए मेंहदी के सबसे अलग और सुंदर डिजाइन खोज रही हैं तो यहां दिए गए डिजाइन में से कोई एक पिक कर सकती हैं। ये सभी पैटर्न देखने में बेहद खूबसूरत हैं साथ ही लगाने में भी आसान हैं।
हर मौके पर खूब जचेंगे ये लेटेस्ट डिजाइन
कोई भी तीज – त्यौहार हो या कोई शादी -ब्याह का फंक्शन, घर की लेडीज का हाथों पर मेंहदी लगाना परमानेंट है। घर की कुंवारी से लेकर बड़ी-बुजुर्ग सुहागने भी अपने हाथों में मेंहदी लगाकर खुशियों में शामिल होती हैं। अब तो वैसे भी त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में अगर किसी खास मौके के लिए मेंहदी डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो यहां दिए गए डिजाइन में से कोई एक सिलेक्ट कर सकती हैं। ये सभी डिजाइन हर एज ग्रुप की फीमेल्स के लिए परफेक्ट हैं।
खूब आसानी से बन जाएगा ये डिजाइन
अगर आप भरा हाथ डिजाइन लगाना चाहती हैं लेकिन उसमें भी थोड़ा सा मिनिमल टच देना चाहती हैं तो ये वाला डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। ये देखने में बेहद खूबसूरत है। आप किसी भी मौके पर इसे आसानी से लगा सकती हैं।
ट्राई करें राजस्थानी डिजाइन
किसी खास मौके के लिए कुछ डिफरेंट स्टाइल मेहंदी की तलाश में हैं, तो राजस्थानी स्टाइल मेंहदी ट्राई कर सकती हैं। ये देखने में बहुत रॉयल लगती है। हाथी, कमल, महल जैसी खुबसूरत ai चीजों को शामिल कर के ये पैटर्न गढ़े जाते हैं।
खूब ट्रेंडी लगेगा ये बैक हैंड पैटर्न
हाथों के पीछे लगाने के लिए कोई खूबसूरत बैक हैंड पैटर्न खोज रही हैं तो ये ट्रेंडी डिजाइन पिक कर सकती हैं। ये बनाने में तो बेहद आसान है ही देखने में भी काफी खूबसूरत लगता है। ये पैटर्न हर एज ग्रुप की महिलाओं के लिए परफेक्ट है।
खूबसूरत जालीदार पैटर्न बनाएं
ये जालीदार पैटर्न देखने में काफी खूबसूरत है। ये आपके हाथों को भरा लुक तो देगा ही लेकिन उन्हें ज्यादा ओवर फिल्ड भी नहीं दिखने देगा। आप किसी भी फंक्शन के लिए इसे आराम से पिक कर सकती हैं।
भरे हाथ के लिए ट्राई करें ये लुक
अगर आप भरे हाथ वाला कोई आसान पैटर्न खोज रही हैं तो ये वाला पैटर्न भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। आजकल वैसे भी ये फ्लोरल पैटर्न वाले डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। रचने के बाद ये बेहद खूबसूरत लगता है।
गोल टिक्की शेप मेंहदी डिजाइन करें ट्राई
आजकल गोल शेप मेंहदी डिजाइन काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आप भी ऐसा ही कुछ अपने हाथों में ट्राई कर सकती हैं। ये पैटर्न सिर्फ बैक हैंड ही नहीं बल्कि फ्रंट हैंड पर भी आसानी से बनाया जा सकता है।
Beautiful design
Nice
Nice
Very nice