Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

 

Jio Special Plan: यह प्लान खास है 895 रुपये में Jio दे रहा 11 महीने की वैलिडिटी

Jio Special Plan: जियो के इस स्पेशल प्लान में कॉलिंग, डेटा, एसएमएस और कई दूसरे बेनिफिट्स लॉन्ग टर्म की वैलिडिटी के लिए मिलते हैं.

895 रुपये में Jio दे रहा 11 महीने की वैलिडिटी, खास है यह प्लान
895 रुपये में Jio दे रहा 11 महीने की वैलिडिटी, खास है यह प्लान

 

Jio Ka Sasta Recharge: रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में कई रीचार्ज प्लान आते हैं. इनके साथ ही, कंपनी कुछ स्पेशल प्लान्स भी ऑफर करती है, जो खास यूजर्स के लिए होते हैं. जियो का एक ऐसा ही प्लान 895 रुपये की कीमत में आता है.

BOI Aadhaar Seeding Online: यहां जाने तरीका, अब अपना आधार लिंक करें मोबाइल से

लॉन्ग टर्म की वैलिडिटी पर कॉलिंग, डेटा और एसएमएस

जियो के इस प्लान में कॉलिंग, डेटा, एसएमएस और कई दूसरे बेनिफिट्स लॉन्ग टर्म की वैलिडिटी के लिए मिलते हैं. इन सभी सुविधाओं के साथ जियो एनिवर्सरी ऑफर के तहत एक्स्ट्रा डेटा, ओटीटी का ऐक्सेस और वाउचर्स फ्री मिलेंगे. यह प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.

UPI Axis Bank: जानें पूरी डिटेल अब UPI के जरिए जमा कर सकेंगे कैश, UBI और Axis Bank ने शुरू की UPI-ICD सुविधा

28 दिनों की 12 साइकल

जियो के इस प्लान में 28 दिनों की 12 साइकल की वैलिडिटी ऑफर की जाती है. इस तरह आपको 11 महीने से ज्यादा की वैलिडिटी मिलेगी. यह प्लान 24GB डेटा के साथ आता है. यह डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलेगा. कंपनी हर 28 दिनों पर आपको 2GB डेटा ऑफर करेगी. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलता है.

Infinix Best Camera SmartPhone : इन्फिनिक्स का शानदार फोन लॉन्च किया, 200MP कैमरा साथ 1500watt चार्जर वाला फ़ोन

JioPhone यूजर्स के लिए

यह प्लान 28 दिनों के लिए 50 एसएमएस भी ऑफर करता है. यह एसएमएस पैक हर 28 दिन पर मिलेगा. इस पैक में एडिशनल बेनिफिट्स भी ऑफर किये जाते हैं. कंपनी जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का ऐक्सेस दे रही है. ध्यान रखने की बात यह है कि ये प्लान JioPhone यूजर्स के लिए है.

जियो का 336 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान

जियो के सामान्य यूजर्स इस प्लान का फायदा नहीं उठा सकते हैं. हालांकि नॉर्मल जियो यूजर्स के लिए 1899 रुपये का प्लान है. इस प्लान में जियो यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी के लिए 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स मिलते हैं. यह प्लान भी OTT के ऐक्सेस बेनिफिट्स के साथ आता है.

हेलो दोस्तों नमस्कार मेरा नाम कपिल है। और में डिजिटल इंटरप्रेन्योर हूँ। पिछले एक साल से मैं कंप्यूटर, टेक्निकल, टेक्नोलॉजी, ट्रिक्स & टिप्स, डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये टॉपिक पर और बिजनेस आईडिया, ऑनलाइन लोन, पैसे कैसे कमाए, पोस्ट ऑफिस स्कीम आदि संबंधित लेख लिखकर अपनी सेवाएं दे रहा हूँ।। मेरी भरपूर कोशिश है कि अपनी शिक्षा का सही इस्तेमाल करके लोगों तक सही जानकारी पहुंचाऊं। बेहतर भविष्य के लिए लोगों को बिजनेस और कमाई के मामले में जागरूक बनाऊं।

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
 

2 thoughts on “Jio Special Plan: यह प्लान खास है 895 रुपये में Jio दे रहा 11 महीने की वैलिडिटी”

Leave a Comment

error: Content is protected !!