Jio Partner Program Work From Home : Jio अगर आप घर बैठे कमाई का तरीका तलाश रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं। आज अपने इस लेख में हम आपको घर बैठे जिओ के साथ काम करके कमाने के बारे में जानकारी देंगे। जिसकी मदद से आप मोबाइल में ही आसानी से महीने के हजारों रुपए कमा सकते हो।

इसलिए अगर आप मोबाइल से Jio वर्क फ्रॉम होम करके पैसे कमाने का तरीका तलाश रहे हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरे अंत तक बड़े ही ध्यान से पढ़िए। ताकि आप आसानी से हर बात को समझ सकें और खूब सारे पैसे कमा सकें।
Jio Partner Program Work From Home
अगर हम Jio Partner Program Work From Home के बारे में बात करें कि यह क्या है। तो हम आपको बता दें कि यह Jio POS Lite एप्लीकेशन है। जो कि जियो कंपनी की तरफ से पेश की गई है। जियो की तरफ से इस एप्लिकेशन को लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान बाजार में पेश किया गया था।

इसका मुख्य काम ये है कि इसकी मदद से आप किसी भी जियो के नंबर पर रिचार्ज कर सकते हैं। साथ ही आप उस रिचार्ज के ऊपर कमीशन ले सकते हैं। जिससे आपकी एक तरह से कमाई होगी। खास बात ये है कि कि Jio POS Lite App के अंदर अकाउंट बनाना बेहद ही आसान काम है।
Jio Partner Program से कौन जुड़ सकता है?
आज के समय में अगर आपके पास जियो का एक नंबर है तो आप Jio POS Lite App के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं। क्योंकि इस ऐप के अंदर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास केवल एक जियो का नंबर और आपकी ईमेल (Email ID) होना चाहिए।
Jio Partner Program Work From Home के कई सारे फायदे
अगर आप Jio POS Lite ऐप की मदद से पैसे कमाते हैं तो इसके कई सारे फायदे हैं। इसलिए आइए एक बार हम आपको Jio POS Lite के फायदों की जानकारी देते हैं।

फायदा #1. Jio POS Lite पर अकाउंट बनाना बेहद ही आसान काम है। इसलिए यहां पर कोई भी आसानी से अकाउंट बना सकता है। और इसके अंदर आपको 4 प्रतिशत तक का कमीशन दिया जाता है। जो कि दूसरी ऐप से कहीं ज्यादा है।
फायदा #2. Jio POS Lite ऐप के अंदर रिचार्ज होने के साथ ही आपका कमीशन आपके वॉलेट में डाल दिया जाता है। जो कि इसे दूसरी ऐप से अलग करता है।
फायदा #3. Jio POS Lite के वॉलेट (Wallet) में पैसे Add करने का तरीका सही है। इसके अंदर आप अपने एटीएम कार्ड, गूगल पे, फोन पे में से किसी भी चीज से पैसा ऐड कर सकते हैं।
फायदा #4. यह ऐप खुद जियो कंपनी की तरफ से पेश की गई है। इसलिए इसके ऊपर आप आंख बंद करके भरोसा कर सकते हो।
बस 2 मिनट में जुड़ सकते हैं Jio Partner Program के साथ
आइए अब हम आपको Jio POS Lite App पर अकाउंट बनाने का सबसे सही तरीका बताते हैं। इसलिए आप अपने हाथ में फोन रखिए और हमारे बताए गए हर स्टेप को अपने फोन में करते जाइए। इसके बाद आपका 2 मिनट में अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
- सबसे पहले आपको अपने फोन के प्ले स्टोर (Google Play Store) में जाना होगा वहां पर लिखना होगा ‘Jio POS Lite’ इसके बाद आपके सामने जो पहली एप्लिकेशन निकलकर आएगी उसे अपने फोन में डाउनलोड कर लेना होगा।
- इसके बाद आपको Jio POS Lite एप्लिकेशन को खोलना होगा। और वहां पर जो चीजें पूछे उसे ‘Allow’ कर देना होगा।
- इसके बाद आपके सामने साइन इन और साइन अप का विकल्प दिखाई देगा। आपको साइन अप (Sign Up) वाले पर क्लिक कर देना होगा।
- इसके बाद Jio POS Lite ऐप के अंदर आपको अपना जियो नंबर (Jio Number) और ईमेल (Email) डालनी होगी। इसके बाद आपके जियो नंबर पर एक ओटीपी (OTP) भेजा जाएगा।
- अब आपको अपने फोन पर प्राप्त हुए ओटीपी को भरकर आगे बढ़ जाना होगा।
- इसके बाद आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी आपकी Screen पर दिखाई देगी। आपको उन्हें पढ़ने के बाद अपनी लोकेशन का चुनाव करना होगा।
- लोकेशन का चुनाव आप चाहें तो गूगल मैप (Google Map) से भी कर सकते हैं या खुद से भी कर सकते हैं। उसके लिए आपको अपने शहर का नाम लिखना होगा।
- इसके बाद आपके सामने कुछ नियम और शर्तें (T&C) आएंगी। आप चाहें तो उन्हें पढ़ भी सकते हैं। इसके बाद आपको उन्हें मंजूर करना होगा।
- इसके बाद आपको ‘Login’ Tab पर क्लिक करना होगा। जहां पर आपको दोबारा से अपना मोबाइल नंबर भरना होगा।
- इसके बाद आपके नंबर पर एक ‘OTP’ भेजा जाएगा। आपको उसे भरना होगा।
- इसके बाद आपको एक ‘Mpin’ बनाने को कहा जाएगा। आप उस पिन को बना लीजिए। ताकि आप जब अगली बार इस ऐप में आता तो उस पिन को भरकर लॉगिन हो जाएं।
Jio Partner Program Work From Home से ऐसे कमाए पैसे
- Jio POS Lite की मदद से अगर आप एक दिन में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो हम आपको उसके कुछ तरीके बताने जा रहे हैं। जो कि हर उम्र के लोगों के लिए हैं। इसलिए आप जिस भी उम्र के हैं उसे अवश्य समझ लें।
छात्रों के लिए Jio Work From Home
- अगर आप एक छात्र हैं और Jio POS Lite ऐप की मदद से खूब सारे पैसे कमाना चाहते हैं तो इसका सबसे पहला तरीका है कि आप अपने घर वालों के सभी नंबर इस ऐप से रिचार्ज करें। इसके अलावा आपके स्कूल या एकेडमी में जितने भी छात्रों के जियो के नंबर हैं सभी से दोस्ती बना लें।
- इसके बाद जब भी उनके फोन में रिचार्ज खत्म हो तभी उनको याद दिला दें कि ला तेरे फोन का रिचार्ज मैं कर देता हूं। इस तरह से आपका जितना बड़ा सर्कल है सभी के जियो के नंबर ले लें और रिचार्ज करते जाएं। बस ध्यान इस बात का रखें कि रिचार्ज के पैसे तुरंत ले लें।
गृहिणी के लिए
- अगर आप घर पर रहने वाली महिला हैं तो आपको चाहिए कि आपके आस पड़ोस में रहने वाली महिलाओं के जियो के नंबर ले लें। इसके बाद जब भी उनके फोन में रिचार्ज खत्म हो आप तुरंत उनका रिचार्ज कर दें। इसके अलावा आप किसी पार्क में जाकर नई नई सहेलियां भी बना सकती हैं।
- वहां से भी आपको काफी सारे जियो के ग्राहक मिल जाएंगे। उनके भी रिचार्ज करने का काम शुरू कर दीजिए। बस ध्यान इस बात का रखिए कि जिसका भी आप रिचार्ज करें उससे पैसे तुरंत ले लें। ताकि पैसों की दिक्कत ना हो।
नौकरी करने वालों के लिए Jio Partner Program Work From Home
- अगर आप कहीं पर नौकरी करते हैं तो वहां पर काफी सारे लोग काम करते होंगे। इसलिए आपको चाहिए कि आप वहां पर जितने भी लोग आपसे नीचे काम करते हैं और उनके जियो के नंबर हैं। उन सभी के नंबर ले लें। इसके बाद जब भी उनका रिचार्ज खत्म हो आप तुरंत उनका Jio POS Lite ऐप की मदद से रिचार्ज कर दें।
व्यापार करने वालों के लिए
- अगर आपकी कोई दुकान हैं या कोई व्यापार है तो आपने देखा होगा कि आपके पास रोजाना नए नए लोग आते रहते होंगे। इसलिए आपको चाहिए कि आप अपने ग्राहकों से ये भी पूछते रहें कि क्या आप जियो का नंबर प्रयोग करते हैं।
- जो भी लोग जियो का नंबर प्रयोग करते हैं उन्हें कह दीजिए कि आगे से आप हमसे ही रिचार्ज करवा लीजिएगा। साथ ही संभव हो तो आप अपनी दुकान या शोरूम के आगे रिचार्ज का बोर्ड भी लगवा दीजिए। इससे आपके पास और भी ज्यादा लोग आना शुरू हो जाएंगे।
अनपढ़ लोगों को साथ जोड़ें
- अगर आपके आसपास कुछ ऐसे लोग रहते हैं जो कि ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं तो आप उन्हें अपने साथ जोड़ सकते हैं। क्योंकि उन्हें रिचार्ज करवाने के लिए दुकान पर जाना पड़ता है। आप उन्हें बस इतना कह दीजिए कि आप एक फोन कर दिया कीजिए आपका रिचार्ज मैं खुद कर दूंगा।
- इसके बाद आपके पास जब पैसे हों तब दे देना। इस तरह से उन्हें रिचार्ज करना बेहद ही आसान काम हो जाएगा। जिससे वो हर बार आपके पास से ही रिचार्ज करवाने का काम करेंगे। जिससे आपको और ज्यादा कमीशन मिलेगा।
गूगल पे के एक्स्ट्रा चार्ज के बारे में लोगों को बताएं
- आज के समय में अगर आप कोई भी रिचार्ज गूगल पे (GPay) या फोन पे (Phonepe) की मदद से करते हैं तो आपको हर रिचार्ज पर 2 रुपए एक्सट्रा देने पड़ते हैं।
- इसलिए आपको चाहिए कि आप लोगों को बताएं कि आप मुझसे रिचार्ज करवा लिया कीजिए। मैं आपसे उतने ही पैसे लूंगा जितने का रिचार्ज होगा। इससे उनको भी फायदा हो जाएगा और आपको भी फायदा हो जाएगा। क्योंकि आपको हर रिचार्ज पर 4 प्रतिशत का कमीशन मिलेगा। जिससे आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी।
कैसे पता करें अपना कमीशन?
- Jio Partner Program Work From Home से जुड़कर अगर आपने कुछ रिचार्ज कर दिए हैं तो आपको अपना कमीशन भी अवश्य चेक कर लेना चाहिए। इसके लिए आपको ‘My Earning’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपनी पासबुक पर क्लिक करना होगा। यहां पर आपको पिछले 20 दिनों का पूरा हिसाब किताब दिखाई देगा।
- जिसमें आपने कब किसका रिचार्ज किया। उससे कितना कमीशन मिला। साथ ही अब आपके वॉलेट में कितने पैसे मौजूद हैं। यहां से आप चाहें तो अपने वॉलेट में पैसे भी ऐड (+) कर सकते हैं। साथ ही हम आपको सुझाव देंगे कि आप हमेशा 20 दिनों में एक बार अपनी पासबुक अवश्य चेक कर लें।







