UPI Axis Bank: जानें पूरी डिटेल अब UPI के जरिए जमा कर सकेंगे कैश, UBI और Axis Bank ने शुरू की UPI-ICD सुविधा

By Allhindimetricks

Published on:

अब UPI के जरिए जमा कर सकेंगे कैश, UBI और Axis Bank ने शुरू की UPI-ICD सुविधा, जानें पूरी डिटेल

UPI Axis Bank: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर UPI-ICD सुविधा शुरू की है. यह पहल के जरिए यूपीआई यूजर्स कहीं भी UPI-ICD सुविधा वाले एटीएम में कैश डिपॉजिट कर सकेंगे

अब UPI के जरिए जमा कर सकेंगे कैश, UBI और Axis Bank ने शुरू की UPI-ICD सुविधा, जानें पूरी डिटेल
अब UPI के जरिए जमा कर सकेंगे कैश, UBI और Axis Bank ने शुरू की UPI-ICD सुविधा, जानें पूरी डिटेल

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. अब बैंक अकाउंट में कैश जमा करने के लिए बैंक जाने की झंझट से छुटकारा मिलने वाला है. आप इंटरऑपरेबल कैश डिपॉजिट (ICD) के जरिए किसी भी यूपीआई के इस्तेमाल से ATM में आसानी से कैश जमा कर सकेंगे. बता दें यह सुविधा फिजिकल डेबिट कार्ड के इस्तेमाल को समाप्त करने के लिए शुरू की गई है.

RBI ने NPCI के साथ मिलकर शुरू की सुविधा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर UPI-ICD सुविधा शुरू की है. यह पहल के जरिए यूपीआई यूजर्स कहीं भी UPI-ICD सुविधा वाले एटीएम में कैश डिपॉजिट कर सकेंगे. NPCI ने 29 अगस्त को जारी एक प्रेस रिलीज में कहा, “UPI-ICD की शुरुआत से ग्राहकों को बैंकों और व्हाइट लेबल ATM ऑपरेटरों (डब्ल्यूएलएओ) की ओर से चलाए जा रहे ATM में UPI का इस्तेमाल करके अपने बैंक अकाउंट या किसी अन्य बैंक खाते में बिना डेबिट कार्ड के कैश डिपॉजिट करने की अनुमति मिलती है.
अब UPI के जरिए जमा कर सकेंगे कैश, UBI और Axis Bank ने शुरू की UPI-ICD सुविधा, जानें पूरी डिटेल
अब UPI के जरिए जमा कर सकेंगे कैश, UBI और Axis Bank ने शुरू की UPI-ICD सुविधा, जानें पूरी डिटेल
ये एटीएम कैश रिसाइकलर मशीनें हैं जिनका इस्तेमाल नकद जमा और निकासी दोनों के लिए किया जाता है. यूपीआई से जुड़े अपने मोबाइल नंबर, वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (वीपीए) और अकाउंट आईएफएससी का लाभ उठाकर, ग्राहक अब कैश जमा कर सकते हैं, जिससे यह प्रक्रिया अधिक सहज, समावेशी और सुलभ हो जाएगी.”

कैसे होगा इस्तेमाल

स्टेप 1: UPI ट्रांजैक्शन का समर्थन करने वाली कैश डिपॉज़िट मशीन (CDM) पर जाएंगे. इसके बाद CDM पर, आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल के बजाय ” UPI कैश डिपॉज़िट ” का ऑप्शन चुनेंगे.
स्टेप 2: CDM की स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा.
स्टेप 3: QR कोड को स्कैन करने के लिए अपने स्मार्टफ़ोन पर UPI ऐप खोलें.
स्टेप 4: इसके बाद स्क्रीन पर आपको कैश डिपॉजिट अमाउंट दिखाई देगा. इसे सत्यापित करें
स्टेप 5: अपने UPI-लिंक्ड खातों से वह बैंक खाता चुनें जिसमें आप नकदी जमा करना चाहते हैं. फिर, अपने UPI पिन डालकर ट्रांजैक्शन करें.

Leave a Comment

Sticky WhatsApp Join Button ग्रुप से जुड़ें